नई दिल्ली : 17वीं लोकसभा चुनावों के परिणाम के बाद से ही पूरे भारत को इस दिन का इंतजार है। आज प्रधानमंत्री मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन के बाहरी प्रांगण में शपथ ग्रहण होगा। प्रधानमंत्री के इस शपथ समारोह में 6500 मेहमानों शिरकत करेंगे। आज सुबह सात बजे ही प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट जाकर बापू का आशीर्वाद लिया। उसके फौरन बाद वो अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर भी पुष्पांजलि करने कर आशीर्वाद लेने पहुंचे। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय समर स्मारक पर भी पुष्पांजलि करके शहीदों को नमन किया।
प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने विदेशो से कई नेता पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। अतिथियों में किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति, सुरूनबे जीनबेकोभ, मॉरिशस के प्रधानमंत्री, प्रवींद कुमार जुगनौथ, नेपाल के प्रधानमंत्री, केपी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री, लोटे टेशहेरिंग, थाईलैंड के विशेष प्रतिनिधि, ग्रीसादा बुनारच, बांग्लादेश के राष्ट्रपति, अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति, मैथिरीपाला श्रीसेना, म्यांमार के राष्ट्रपति, यू विन माइंट आदि शामिल होंगे। इसके साथ ही कई देशों के प्रतिनिधि भी शपथ समारोह में उपस्थित रहेंगे।
वहीं देश के विभिन्न प्रांतों से अलग-अलग दल के नेता एवं राजग नेता भी शपथ समारोह में शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, श्रीअकाली दल प्रमुख, प्रकाश सिंह बादल, आंध्र प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री, जगन मोहन रेड्डी, कर्नाटक के सीएम एच डी कुमारस्वामी, तमिल नाडू के सीएम के पल्लनीसेमी, शिवसेना प्रमुख, उद्धव ठाकरे आदि शामिल होंगे।
वहीं रूपहले पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने वाले अभिनेताओं में रजनीकांत, शाहरूख खान, करण जौहर व अन्य, वहीं खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़, साइना नेहवाल आदि भी शपथ समारोह का हिस्सा बनेंगे।