बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बक्सर में आखिरी चरण के लिए चुनावी सभा की, यहां पीएम ने बक्सर के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के लिए वोट मांगे। प्रधानमंत्री ने आज उनके पक्ष में रैली की, रैली में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री पर विपक्ष द्वारा उनपर गाली गलौज का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष को महामिलावटी की संज्ञा देते हुए कहा, महामिलावटी मुझे गाली देने में लगे हैं, वे जीत तो नहीं सकते, लेकिन मुझ पर अपनी भड़ास लगा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक तरीके से चुनाव का फैसला भी सुना दिया, उन्होंने कहा कि ये केंद्र में कमजोर एवं मजबूर खिचड़ी सरकार बनाने में जुटे थे। ये सब सोच रहे थे अगर इनकी सरकार आई तो इन्हे सरकार को ब्लैकमेल करके जनता के पैसे लूटने का मौका मिल जायेगा।