काशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पर्चा दाखिल करने से पहले काशी के काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री के स्वागत में पूरी काशी उमड़ पड़ी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान बच्चों से हाथ मिलाया, उनसे बात की, उनका गाना भी सुना। प्रधानमंत्री ने काशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा जितना काशी के बदलाव के लिए मैंने कार्य किया, उससे अधिक काशी ने मुझमें परिवर्तन किया है। मोदी काशी में बदलाव करने वाला कौन होता है जहाँ स्वयं बाबा विश्वनाथ विराजे हैं, वहाँ उनकी मर्जी के बिना कुछ हो सकता है क्या?
प्रधानमंत्री ने काशी के विकास का मन्त्र कार्यकर्ताओ को दिया। काशी के विकास के सपने को पूरा करने के लिए तीन पहलू हैं, आध्यात्मिक, व्यवहारिक और मानवीय पहलू, काशी के नागरिकों के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं। काशी के विकास को लेकर जो सपना मेरा है वो पूरा हो गया है मैं ऐसा दावा नहीं करता, लेकिन हमारा रास्ता और रफ़्तार सही है।