दरभंगा : दरभंगा मे हराही पश्चिम स्थित संगीत नाटक अनुभाग परिसर मे आठ दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन अनुदित कविताओं का पाठ किया गया। इस अवसर पर बर्टौल्ट,टी.एस.एलियट,
औस्कर वाइल्ड,सल्विया प्लैथ,रुड्यार्ड किपलिंग और नाडिया अंजुमन अफगानिस्तान की कविताओं का अनुवाद डॉक्टर सत्येन्द्र कुमार झा,सागर सिंह,प्रशांत राणा और अभिषेक सिंह राठौर ने पेश किया।
डॉक्टर भीमनाथ झा की अध्यक्षता और शिवानी झा शाण्डिल्य के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी ऋषभ झा ने किया। इस कार्यक्रम मे कई गण्यमान्य उपस्थित थे। अनुदित कविताओं के वाचन के उपरांत सोनी नृत्यांगन संस्था के कलाकारों ने लोकनृत्य भी प्रस्तुत किया जिससे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। अष्टदल के तीसरे दिन शुक्रवार को कवि गोष्ठी का आयोजन होगा।