नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नोंद्र मोदी ने आज आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बात की। केंद्र सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिये इन महिला कार्यकर्ताओं से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी। अभी तक जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 3000 रुपये मिलता था, उन्हें अब 4500 रुपये मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकताओं को अभी 2250 रुपये मिलते हैं उन्हें अब 3500 रुपये मानदेय मिलेगा। आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रुपये की जगह अब 2200 रुपये मिलेगा।

पोषण एवं गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य पर सरकार का ध्यान

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘आशा’ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ‘अपने लाखों हाथ’ का जिक्र करते हुए कहा कि आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण का ध्यान सरकार रखेगी। सरकार का ध्यान आपको बेहतर पोषण एवं गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य मुहैया कराने पर है। साथ ही टीकाकरण की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि आपको और आपके बच्चों को स्वस्थ रहने में मदद मिले।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई कुछ महत्वपूर्ण बातें :


1. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने झुंझनू राष्टीय पोषण मिशन की शुरूआत की थी, ताकि आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सीधा स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसमें आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

2. साल 2014 से ‘मिशन इंद्रधनुष’ की शुरूआत करके पिछड़े इलाकों के बच्चों तक टीकाकरण की सुविधा पहुुुुंचाई गर्ह। साथ ही 85 लाख गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण संभव हुआ।

3. पूरे देश में सितंबर माह में पोषण माह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य पूरे देश के प्रत्येक घर में अधिकतम पोषण के संदेश को पहुंचाना है।

4. सुरक्षित मातृत्व अभियान जो सरकार ने चलाया उसकी अधिक से अधिक जानकारी आप लोगों तक पहुंचाना है। स्वस्थ एवं सक्षम भारत के निर्माण में मुझे आप सभी की शक्ति पर और देश को आप पर भरोसा है। हमें मिलकर कुपोषण के खिलाफ, गंदगी के खिलाफ, मातृत्व की समस्याओं के खिलाफ सफलता हासिल होगी।

5. शिशु के जन्म के पहले 1000 दिवस बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान उनकी सही खुराक और स्वस्थ देखभाल ही देश का भविष्य सुनिश्चित करता है।

एप के जरिये प्रधानमंत्री ने की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के ‘आशा’ एवं ‘आंगनवाड़ी’ से ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिये बात करते हुए उनकी बातों को सुना, उनसे उनके काम के संबंध के बारे में पूछा और उन्हें अपनी सलाह भी दी।