पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बुरे दिन जाने का नाम ही नहीं ले रही है. रालोसपा के दो विधायक और एक विधान पार्षद ने प्रेस कान्फ्रेंस कर खुद को राजग में बने रहने की बात कह दी. प्रेस कान्फ्रेंस में ललन पासवान, सुधांशु शेखर और संजीव श्याम सिंह ने रालोसपा पर दावा ठोंकते हुए उपेन्द्र कुशवाहा पर व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ने का आरोप लगा दिया. रालोसपा के तीनो नेताओं ने कुशवाहा पर स्वार्थ की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
एमएलसी संजीव श्याम ने कहा कि हमलोग ही असली रालोसपा हैं. हम लोग पार्टी के सिंबल और ऑफिस पर दावा करते हैं और जरूरत पड़ी तो इसके लिए चुनाव आयोग जाएंगे. विधानमंडल में हम तीन ही पार्टी के सदस्य हैं और हम एनडीए में बने रहेंगे.
रालोसपा के विधायक ललन पासवान ने कहा कि रालोसपा हमारी है. सुधांशु शेखर को एनडीए में मंत्री बनाया जाना चाहिए. हम शुरू से एनडीए में हैं. हम नरेंद्र मोदी को 2019 में भी प्रधानमंत्री बनाएंगे. उपेंद्र कुशवाह जी से अब हमारा कोई संबंध नहीं है, वो अब महागठबंधन का हिस्सा हैं.