मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत से महज दो कदम दूर है. कांग्रेस 114 और बीजेपी 109 सीटें जीत गयी है या आगे चल रही हैं. यह बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 है. कांग्रेस के लिए सरकार बनाने का भी रास्ता साफ़ हो गया, जब समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए हामी भर दी.

कांग्रेस ने आज रात ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करना चाहा, जिसके लिए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने का वक्त मांगा है. कमलनाथ ने कहा कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है,हमारे पास सरकार बनाने का पूर्ण बहुमत है.

राज्यपाल से मिलने के लिए कमलनाथ ने चिठ्ठी भी भेज दी, जिसके जवाब में राज्यपाल ने कहा कि अभी चुनाव आयोग के तरफ से फाइनल रिज़ल्ट नहीं आया है, फाइनल रिज़ल्ट के बाद ही मिलने का समय दिया जा सकता है.
बहरहाल कल दिनांक 11 शुरू हुई मतगणना आज दिनांक 12 के रात्रि 12 .30 तक भी जारी है.