दिल्ली: पोलियों मुक्त भारत में एक बार फिर से पोलियों का ख़तरा मंडरा रहा है. दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद स्थित मेडिकल कंपनी बायॉमेड की ओर से बनाई गई ओरल पोलियो वैक्सीन में टाइप-2 पोलियो वायरस मिलने से खतरा महसूस किया जा रहा है. उल्लेख है कि भारत ने एक अभियान चलाकर कई साल पूर्व भारत को पोलियो मुक्त कर दिया था. आशंका जताई गई है कि यह बीमार भारत में फिर से पैर जमा सकती है.
इसी को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य मंत्रालय और सम्बंधित विभागों ने इस समस्या से निपटने के लिए एक अभियान शुरू करने के तैयारी में है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह वैक्सीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इस्तेमाल की गईं, इस कारण से दोनों राज्यों में अल्र्ट भी घोषित कर दिया है.
अधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे पोलियो वैक्सिनेशन अभियान के लिए बायॉमेड कंपनी वैक्सीन की सप्लाई की गई थी. सबसे पहले यह मामला उस समय आया था, जब उत्तर प्रदेश के कुछ बच्चों के मल में वायरस के लक्षण पाए गए. इसके नमूने जांच के लिए भेजा गया.