नई दिल्ली: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि वे किसी भ्रम में न रहे, गुजरात की जीत आसान नहीं थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बीजेपी सांसदों को संबोधित कर रहे थे। मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने सांसदों को याद दिलाया कि गुजरात की कामयाबी आसान नहीं थी।

गुजरात में जीत का सिलसिला लगातार जारी रखने में बेहद कठिन परिश्रम और समर्पण की जरूरत पड़ी है।’ पीएम मोदी ने सांसदों को बताया कि गुजरात जीत को लेकर किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए। बताते चलें कि इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के सांसदों से मुलाकात की और इन राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए उन्हें बधाई दी। बता दें हाल में खत्म हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में तो प्रचंड जीत हासिल की है, लेकिन पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में सत्ता हासिल करने में बीजेपी के पसीने छूट गये। 182  सदस्यों की विधानसभा में बीजेपी ने पिछली बार से 16 सीटें कम हासिल की और पार्टी के 99 विधायकों ने जीत हासिल की। ठीक इसके उलट कांग्रेस ने अपने खाते में 16 विधायकों को जोड़ा और पार्टी का आंकड़ा 77 पहुंच गया।