: मेष राशिफल 2018
मेष राशि के जातकों को पढ़ाई में उच्च सफलता प्राप्त होगी ।
अपव्यय(फिजूल खर्च)अधिक होगा ।
आपका अपना ही आपका नुकसान पंहुचा सकता है उससे बचें ।
आपको मिथुन,कन्या इन दो राशि के लोग आपको अगर कोई राय देँ तो न माने क्योंकि ये आपको नुकसान पंहुचा सकते है ।
आपके बड़े बुजुर्ग माता पिता इत्यादि कोई कार्य करने को मना करें तो मत करें क्योंकि उनकी बात मान लेने से आपको फायदा होगा ।
शनि देव आपको पैसो की कमी करके दुखी कर सकते है उनसे बचने के लिए सबसे सरल उपाय अपने कर्म अच्छे रखना किसी को दुखी न करना किसी को अभिमान तो विल्कुल न दिखाएँ क्योंकि इससे शनि देव क्रोधित होते है ।
शुभ रंग ~ लाल गुलावी काला।
शुभ अंक ~ 1,3,8 ….