एडिलेड : भारत-आस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी भारत का दबदबा रहा। भारत ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। पहले मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा की साझेदारी को अश्विन ने अपनी फिरकी में फंसाया। टी ब्रेक के बाद पीटर हेंडस्कॉम्ब और ट्रेविस हेड के बीच पनपती साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने पीटर हेंडस्कॉम्ब का विकेट लेकर तोड़ा। मैदान पर आस्ट्रेलिया की उम्मीद बनकर आये कप्तान टीम पेन को ईशांत शर्मा ने 6 रन पर आउट कर जबरदस्त पेन दिया। खेल समाप्त होने से पूर्व जसप्रीत बुमराह ने पिट कमिंस को 10 रन पर आउट कर दिया। आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने आज नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचाया। ट्रेविस हेड अभी 61 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के साथ क्रीज पर डटे हैं। खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 191 रन बना लिये हैं।

भारतीय गेंदबाजों में आर अश्विन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, वहीं ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। आज एक्स्ट्रा गेंदबाज के रूप में कप्तान कोहली ने मुरली विजय से गेंदबाजी कराई। मुरली विजय ने 4 ओवरों में 2.50 की औसत से 10 रन दिये, और एक मेडन ओवर भी निकाला। हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।