मुंबई : शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2.0 का नशा जनता पर पूरी तरह चढ़कर बोल रहा है। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और हिन्दी सुपरस्टार अक्षय कुमार का कॉम्बो पैक 2.0 पब्लिक को भा रही है। फिल्म के अंदर सुपर रोबो 3.0 की कॉमेडी भी लोगों की जुबान पर छाया है। फिल्म का 3डी कांसेप्ट लोगों को पसंद आ रहा है। यह भारत की पहली फूल 3डी फिल्म है। 2.0 रजनीकांत के साथ-साथ अक्षय कुमार के करियर की सबसे हिट फिल्म बन गई है। इसके साथ ही 2.0 वर्ष 2018 की भी सबसे बड़ी हिट मूवी बनकर सामने आई है। तमिल में बनी 2.0 को कई भाषाओं में डब किया गया है। भारत मे फिल्म मुख्यतः तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ रीलीज किया गया।
देश की पहली मंहगी फिल्म
2.0 देश की पहली मंहगी फिल्म है। इसका बजट 543 करोड़ रुपये है। 2.0 साइंस-फिक्शन मूवी है। फिल्म को भारत में 6000 स्क्रीन और विदेशां में 2000 स्क्रीन पर रीलीज किया गया था। 2.0 ने ओपनिंग डे पर 73.5 करोड़ की कमाई की थी। 2.0 ने तमिल वर्जन में 17 करोड़ की ओपनिंग रीसीव किया, तेलुगु भाषा में फिल्म को 18 करोड़ की ओपनिंग मिली, वहीं हिंदी में फिल्म को 25 करोड़ की ओपनिंग मिली थी।
फिल्म ने 520 करोड़ का किया व्यापार
2.0 7 दिनों में 500 करोड़ का व्यापार कर इस साल की सबसे हिट फिल्म बन गई है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने सात दिनों में 132 करोड़ रुपये कमाये, तमिल वर्जन ने 70 करोड़ रुपये कमाये, तेलुगु वर्जन ने 40 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही यह अब तक की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली डब फिल्म भी बन गई है। इससे पूर्व बाहुबली ने सभी भाषाओं में सबसे अधिक कमाई की थी। फिल्म ने विदेशों की कमाई को मिलाकर 520 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।
चीन में बड़ी संख्या में मिलेंगे स्क्रीन
2.0 को इसी के साथ एचवाई मीडिया द्वारा चीन में 47,000 स्क्रीन पर 3डी में मई 2019 में रीलीज किया जायेगा। फिल्म को डब करके इंगिलश टाइटल के साथ रीलीज किया जायेगा। चीन में इतने बड़े स्क्रीन के साथ रीलीज होने वाली यह पहली फिल्म होगी। इससे पूर्व बड़ी बजट की फिल्मों में आमिर खान की दंगल, पीके और सबसे ज्यादा भाषाओं में डब फिल्म बाहुबली : द बिगनिंग को रीलीज किया गया था। सभी फिल्मों को चीन में अच्छा रिस्पांस मिला था। वहीं आमिर खान की पीके ने 123 करोड़ और दंगल ने 387 करोड़ का व्यापार किया था।