रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले ही यूपी में बीजेपी के खिलाफ बन रहा महागठबंधन खत्म होता दिख रहा है. कुछ समय पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को तेवर दिखा चुकी है. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को इशारों-इशारों में चेतावनी देते नज़र आ रहे है.

महागठबंधन बनने पर अखिलेश यादव ने कहा, अगर साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) को रोकोगे तो आपका हाथ (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) हैंडल से हटा दिया जाएगा……..कंट्रोल और किसी के साथ हो जाएगा.’. अखिलेश यादव ने, छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

अखिलेश ने इस बयान से साफ संकेत दे दिया है कि 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन की राह मुश्किल है. अगर कांग्रेस ने सपा की सहमति से अलग कोई फैसला लिया, तो संभव है कि कांग्रेस को सपा बड़ा झटका दे दे. बताते चले कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी-एसपी का पहले से ही गठबंधन है.