दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रेस से बात नहीं करने का आरोप लगाया. तंज कसते हुए अंदाज में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने 56 इंच का सीना लेकर प्रेस कांफ्रेंस करनी चाहिए।
राहुल ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर वह बराबर मीडिया से बात करते हैं और उनके हर सवालों का जवाब देते हैं लेकिन प्रधानमंत्री प्रेस से बात नहीं करते हैं। उन्होंने पहले भी कई बार आरोप लगाया, मोदी प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से डरते हैं इसलिए वह प्रेस से बात नहीं करते हैं।