पटना: बिहार बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का एलान कर दिया . इंटरमीडिएट परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी के बीच दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होंगी.

दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेंगी. ये परीक्षा भी दो पालियो में होगी.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान करने के साथ ही परीक्षा रूटीन भी जारी कर दिया. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी विषयों की बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ताकि वो प्रश्नपत्र को अच्छे से पढ़ और समझ सकें.


इंटरमीडिएट और दसवीं की बोर्ड परीक्षा की के साथ ही प्रैक्टिकल की तारीखों की भी घोषणा कर दी गयी. इंटरमीडिएट के छात्रों का प्रैक्टिकल 15 जनवरी से 25 जनवरी के बीच होगा. वहीं दसवीं के छात्रों का प्रैक्टिकल 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच. इस बार प्रायोगिक परीक्षाएं होम सेंट पर ही होंगी.


बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थियों की उत्तीर्णता के प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में पिछले सालों के मुकाबले परीक्षार्थियों को सवालों के अपेक्षाकृत अधिक विकल्प मिलेंगे. जिससे मिलते-जुलते मॉडल प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट डाल दिये गए है.