चेन्नई : भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज अंतिम टी20 मैच खेला जायेगा। भारत इससे पूर्व 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। भारत ने लखनऊ में खेले गए आखिरी मुकाबले में 73 रन से वेस्टइंडीज को मात दिया था। भारत-वेस्टइंडीज के बीच यह 11वां टी20 मैच होने वाला है। भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 10 मैचों में भारत ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं वेस्टइंडीज के खाते में 5 जीत दर्ज है। आंकड़ों में पीछे चल रही भारतीय टीम मौजूदा वक्त में फील्ड पर वेस्टइंडीज पर भारी साबित हो रही है। भारत के वेस्टइंडीज पर चार जीत में दो जीत इसी सीरीज में दर्ज किये गए हैं।

चेन्नई में इससे पूर्व मात्र 1 टी20 मुकाबला खेला गया था। भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था। यहां की पिच धीमी रहती है लेकिन आज मैच के लिए तैयार की गई पिच के बाद यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। टीम इंडिया को यह नरजअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि वेस्टइंडीज के पास हिटर बल्लेबाज मौजूद हैं।

भारतीय खेमे में कप्तान रोहित शर्मा मैन इन फार्म हैं। मीडिल में अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ ऋषभ पंत, मनीष पांडे, कृणाल पांड्या जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, कृणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज हैं।

वेस्टइंडीज टीम में डेरेन ब्रावो, केरन पोलार्ड, शाई होप, शिमरन हेटमायर जैसे बड़े हिटर अवश्य मैजूद हैं, लेकिन उनका बल्ला खामोश है। गेंदबाजी में भी ज्यादा कुछ खास वेस्टइंडीज ने दिखाया नहीं है। गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के पास युवा ओबेड मेकॉय, कीमो पॉल, कप्तान कार्लेस ब्रेथवेट, शेरफाने रदरफोर्ड हैं।