दरभंगा: दरभंगा जिले के घनश्यामपुर में 4 फीट की पत्थर की मूर्ति एक बगीचे की खुदाई में मिली है. मूर्ति को पुरातत्ववेत्ता और मूर्ति विशेषज्ञ 13वीं शताब्दी का बता रहे है. ऐसा अनुमान है की ये मूर्ति सेन कालीन है. मूर्ति को गांव वालों ने एक स्थानीय मंदिर में रख दिया है और वहां इसकी पूजा की जा रही है.
मूर्ति मिलने के बाद से गांव में त्योहार का माहौल है. मूर्ति का दर्शन करने आस-पास के गांव से लोगो के आने का सिलसिला जारी है. ग्रामीणों ने इस मूर्ति की स्थापना करने के लिए मंदिर बनाने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों का कहना है की अब उनकी आस्था इस मूर्ति से जुड़ गई है. फ़िलहाल उस मूर्ति को महावीर मंदिर के प्रांगण में रखा गया है.
पुरातत्व विभाग के मूर्ति विशेषज्ञ ने बताया कि घनश्यामपुर में मिली मूर्ति सेन कालीन है. यह सूर्य की मूर्ति है. इस मूर्ति के आधार में सात घोड़े हैं.. यह लक्षण सूर्य की मूर्तियों में होते हैं. ये एक अदभुत है. जरुरत है उस इलाके में खुदाई करने की.
आप को बताते चले की सेन वंश का शासन बंगाल और बिहार में 11वीं से 13वीं शताब्दी के बीच था. विजय सेन शैव धर्मानुयायी थे.