दिल्ली: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम, इन पांच राज्यों मे चुनाव के तारीख़ का चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने एलान कर दिया। पांच में से छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां सुरक्षा कारणों से दो चरणों में मतदान होगा। वही बाकी चार राज्यों में एक ही चरण में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। रावत ने कहा कि शिमोगा, बेल्लारी और मांड्या (कर्नाटक) में उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे। सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आ जाएगा।

 

आप को बताते चले कि अभी इन राज्यों में से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार है। मिजोरम में कांग्रेस और तेलंगाना मे टीआरएस कि सरकार है।