हैदराबाद: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि अभी मैंने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कोई फ़ैसला नहीं लिया है. हैदराबाद यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘जब भी यह सवाल पूछा जाता है, मैं यही कहता हूं, अभी फैसला नहीं किया है.’’
कन्हैया कुमार ने दावा किया कि बेगूसराय की जनता चाहती है कि वह संसदीय चुनाव लड़ें, लेकिन उनकी पार्टी या उनके सहयोगियों में से किसी ने उमीदवार के रूप मे उनकी घोषणा नहीं की है. यहां तक कि इस सबंध में कोई सीधी बातचीत भी अभी तक नहीं हुई है.
कार्यक्रम में कन्हैया कुमार ने एनडीए सरकार पर हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि यह विभाजनकारी एजेंडा अपना रही है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि देश में कॉरपोरेट लूट चल रही है. उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा सरकार कॉरपोरेट लूट की सरकार है. इसे हटाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. हम इसे लेकर संयुक्त मोर्चे का गठन कर रहे हैं.’’