जुवेन्टस 2-1 से जीता मैच, टॉप पर पहुँची

इटली : इटालियन लीग सिरी ‘आ’ सीरीज में जुवेन्टस और सॉस वोलो के बीच खेले गये मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल करके जुवेन्टस की ओर से अपना पहला गोल दागा।

आपको बताते चलें कि जुलाई में 100 मिलियन डॉलर में रोनाल्डो जुवेन्टस से जुड़े। रोनाल्डो उससे पूर्व रियाल मेड्रिड की ओर से 9 सालों से खेल रहे थे। उसके बाद से जुवेन्टस की ओर से खेले गये तीन मैचों में रोनाल्डो ने केवल 25 अगस्त को लाजीओ के खिलाफ खेले गये मैच में मारियो मण्डुजिक को असिस्ट किया था। जुवेन्टस ने वो मैच 2-0 से जीता था।

जुवेन्टस के मैनेजर मेसीमीलानो एलेजीरियो ने प्रेस कॉफ़्रेंस में विश्वास जताया था कि रविवार को होने वाले सॉसवोलो के खिलाफ मैच में गोल दागेंगे।

आज रोनाल्डो ने दो गोल दाग कर अपना खाता खोल लिया। हालांकि वो हैट्रिक करने से चूक गये। जुवेन्टस ने सॉसवोलो को 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ जुवेन्टस इटालियन सिरी ‘आ’ सीरीज पर टॉप पर आ गया है।