भारतीय बल्लेबाजी ने फिर निराश किया, 174/6

ओवल : दूसरे दिन आत्मविश्वास से भरी भारतीय गेंदबाजों की टोली इंग्लैंड के पुच्छले बल्लेबाजों को रोक नहीं सकर। एकमात्र बल्लेबाज के रूप में मौजूद जॉस बटलर ने गेंदबाजों को खूब छकाया। बटलर का साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने बल्ले से बखूबी निभाया। जॉस बटलर ने इनका साथ पाकर 133 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 59 गेंदों में 38 रन बनाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ले गए। भारतीय गेंदबाजों के बहुत पसीना बहाने के बाद इंग्लैंड की पारी 332 रन पर जाकर समाप्त हुई।

भारतीय गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा को सबसे अधिक 4 विकेट मिले। ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 3-3 विकेट हासिल हुए।

भारतीय बल्लेबाज जोश ओ खरोश से मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे पर भारतीय ओपनर शिखर धवन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए। दूसरी तरफ के एल राहुल और पुजारा ने पारी आगे बढ़ाई पर अपनी अच्छी पारी को राहुल बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाये और 37 रन के स्कोर पर सैम कुर्रन की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर मजबूत जोड़ी नजर आने वाले पुजारा और कप्तान कोहली की जोड़ी को जेम्स एंडरसन ने पुजारा का विकेट लेकर तोड़ दिया। पुजारा ने 37 रन बनाये। फिर उप कप्तान आजिंक्य रहाणे भी 0 पर अपना कैच एलिस्टर कुक के हाथों में दे बैठे। पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा बिहारी को मिले जीवनदान को उन्होंने भुनाया और 25 रन बनाकर अब तक क्रीज पर टिके हैं। लेकिन इससे पहले कप्तान विराट कोहली का विकेट 49 रन के उनके निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने लिया। वहीं ऋषभ पंत ने फिर से निराश किया। वे 5 रन बनाकर आउट हो गए। हनुमा बिहारी के साथ अभी क्रीज पर रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड से 158 रनों से पीछे चल रहा है।

इंग्लिश गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुर्रन ने 1-1 विकेट, जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए।