पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व स्वस्थ मंत्री तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के राजनीति में आने से पहले ही संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है की लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या बिहार के छपरा लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. मगर उनकी उम्र सीमा आड़े आ रही है. दरअसल एशवर्या की उम्र 2019 लोकसभा चुनाव के समय 25 वर्ष से कम होगी जिसकी वजह से वह चुनाव ही नहीं लड़ सकती. उनकी उम्र स्कूल सर्टिफिकेट के मुताबिक 24 साल है जबकि मतदाता पत्र में उनकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.
आपको बता दें कि एशवर्या के स्कूल सर्टिफिकेट के मुताबिक, उनका जन्म 10 फरवरी, 1995 हुआ था. जिसका मतलब वह अभी 24 साल की हैं ऐसे में 25 वर्ष की आयु तक पहुंचने के लिए उन्हें 2020 का इंतजार करना पड़ेगा. अगर चुनाव आयोग मतदाता पत्र को मानता है तो फ़िर 2019 में ऐश्वर्या राय को चुनाव लड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी.
मालूम हो कि लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की उम्र 25 साल होना जरूरी है.
बता दें कि ऐश्वर्या राय, चंद्रिका राय की बेटी है जिसकी शादी लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप से 12 मई को हुई थी. ऐश्वर्या ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और इसके बाद उन्होंने एमबीए की पढ़ाई एमिटी विश्वविद्यालय से पूरी की.