आसरा शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल के घर पर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस ने छापेमारी की। मनीषा दयाल का फ्लैट आनंदपुरी स्थित एसएमएस वीला अपार्टमेंट में है। इससे पूर्व 13 अगस्त को मनीषा के ऑफिस में छापेमारी की गई थी। सूत्रों के मुताबिक मनीषा दयाल के घर से आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना आ रही है। पुलिस इसके साथ ही डॉ. अंशुमन की तलाश भी कर रही है, जो शेल्टर होम की युवतियों का इलाज करता था। बताया जा रहा है कि उस रोज भी डॉ. अंशुमन ने ही दोनों बीमार संवासिनों का पीएमसीएच जाने से पहले इलाज किया था। मनीषा के साथ गिरफ्तार होने वाला चिरंतन कुमार दास जो अनुमाया हयूमन रिसर्च फाउेडेशन का सचिव भी है और आसरा शेल्टर होम का संचालक भी था, उसने अपनी जान का खतरा बताया है। जिस प्रकार से मनीषा दयाल के राजनैतिक संबंध मिल रहे हैं, पुलिस इस केस को हल्के में नहीं लेना चाहती है। मनीषा दयाल के बिहार और बिहार से बाहर भी अधिकारियों, नेताओं के साथ संबधों की वजह से इस केस की गुत्थी और पेचीदा होने की शंका व्यक्त की जा रही है। इस केस में नामजद लोगों में फिलहाल चार लोग हैं जिसका इस केस से सीधा संबंध है।चार लोगों में मनीषा दयाल, चिरंतन कुमार दास एक डॉक्टर और एएनएम है|अन्य तथ्यों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। मनीषा दयाल के घर से मिले सामान की आगे जांच की जायेगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस केस की तहकीकात करने के इरादे से मनीषा दयाल के सारे कॉल्स डिटेल्स भी खंगाल सकती है।