पटना : राज्य सरकार ने सभी व्यावसायिक वाहनों को बकाया टैक्स जमा करने में राहत देते हुए टैक्स जमा करने की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है. 30 जून तक टैक्स जमा करने में किसी तरह का जुर्माना नहीं लगेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
पहले लॉकडाउन को लेकर व्यावसायिक, यात्री और मालवाहक वाहनों को टैक्स जमा करने के लिए 15 दिनों का अवधि विस्तार दिया गया था, अब इस अवधि विस्तार को 30 जून तक के लिए कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से राज्य के दस लाख से अधिक वाहन मालिकों को राहत मिलेगी.
वही कैबिनेट ने फैसले लिए की राज्य के पांच जिले नालंदा, सीवान, बांका, समस्तीपुर और रोहतास में फार्मेसी कॉलेज खोले जायेंगे. कैबिनेट ने फैसला किया है कि सात निश्चय के तहत स्वीकृत 33 मुख्यमंत्री निश्चय पारामेडिकल संस्थानों में से उक्त पांचों जगहों पर निर्मित-निर्माणाधीन पारा मेडिकल संस्थान के स्थान पर फार्मेसी कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के 100 बेड के एमसीएच, 100 बेड के पीकू, दस बेड के ट्रामा सेंटर और 442 बेड के अस्पताल के लिए विभिन्न श्रेणियों के 1039 पदों पर बहाली होगी. कैबिनेट ने इन पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी. इनमें चिकित्सक शिक्षक, चिकित्सक, तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मियों के पद भी शामिल हैं.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका के माध्यम से कराए गए सर्वे के बाद तैयार सूची के लाभुकों, शहरी क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह द्वारा चिह्नित और आरटीपीएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से राशनकार्ड के लिए चयनित होने वालो लाभुकों को एक-एक हजार की सहायता राशि दी जाएगी.