अखिलेश यादव ने कहा 2019 का चुनाव नजदीक आता दिख गया है योगी सरकार को इस लिए, सी बी आई का भी गलत इस्तेमाल कर झूटे छापे व निर्दोष व्यक्तियों को सताया जा रहा है अखिलेश ने योगी सरकार पर मानो आरोपों की लंबी चोंडी बारिश ही कर दी।
अखिलेश ने कहा की झुटे एनकाउंटर एवं कुछ खास लोगों को टारगेट करना यह सरकार कर क्या रही है ।
अखिलेश ने कहा कि जब हम सत्ता में थे तो बीजेपी वाले हम पर आरोप लगाते थे की मुसलमान के साथ हादसा हुआ तो उसे 50 लाख मुआवजा दे देती सपा सरकार।
तो हम कहते है अब एक हिंदू परिवार के साथ हादसा हुआ हिन्दू परिवार पीड़ित है उसे आप 50 लाख दो क्योंकि आप तो हिंदू हिंदू गायन वादी हैं तो अब हिंदुओं का कुछ भला तो करो जो आप बोलते बोलते थकते नही क्या वोट लेने के लिए हिन्दू याद आता है।
अख‍लेश यादव ने कहा की प्रदेश सरकार को कम से कम उन लोगो की सूची देनी चाहिए जिससे पता चले की कौन कौन इनामी बदमाश हैं? सरकार की यह जिम्‍मेदारी होनी चाहिए कि सभी को न्‍याय मि‍ले। उन्‍होंने मेरठ के नरेंद्र गुर्जर मुठभेड़ का मामला उठाया और कहा कि नरेंद्र गुर्जर को फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया था।