अनुज अवस्थी, काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। काबुल में हुए एक के बाद एक धमाकों ने लोगों को दहसत में डाल दिया है। आपको बता दें कि काबुल शहर के पश्चिमी इलाके में पुलिस और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खबरों के मुताबिक ये मुठभेड़ सुरक्षा ठिकाने पर चल रही है। आ रही खबरों के मुताबिक बम धमाकों के बाद जमकर गोली बारी हो रही है। जिसे लेकर पूरे शहर में दहसत का माहौल बन हुआ है।

 

इतना ही नहीं शहर के दूसरे हिस्सों से भी बंम धमाकों की आवाजें आ रही हैं। फिलाल इन धमाकों में कितनी जाने गई या कितने घायल हुए हैं इन सब सवालों की पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बताते चलें कि पिछले गत महीनों में काबुल शहर में चरमंपथियों ने हमलों की संख्या में इजाफा किया है। जो कि बेदह ही चिंता जनक है। जानकारों के मुताबिक ये हमले ज़्यादातर तालिबान या फिर खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन के बंदूक़धारियों ने अंज़ाम दिए हैं।