अनुज अवस्थी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्य नाथ पर जमकर निशाना साधा है अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने क्या योगी आदित्य नाथ को इसलिए चुना था ताकि वो प्रदेश छोड़कर कर्नाटक में राजनीति करें। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पार्टी की और से कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लेकर रेलियां और चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार एक के बाद एक ट्वीट कर नीशाना साधा।
CM को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था. जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, नाकि कर्नाटक की राजनीति के लिए. इन हालातों में भी अगर वो वापस नहीं आते हैं, तो फिर वो हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें. @CMOfficeUP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 3 May 2018
अखिलेश ने कहा कि योगी जी को तुरंत के तुरंत प्रदेश वापसी करनी चाहिए। अगर नहीं कर सकते तो वहीं पर मठ बना कर रहने लगें। यादव यहीं नहीं रुके उन्होंन आगे कहा कि प्रदेश में भीषण तुफान के चलते तकरीबन 65 लोगों की मौत हो गई है। और मुख्यमंत्री को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने की पड़ी है। अलीगड़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर यादव बोले की भाजपा सरकार हर चीज में राजनीति करने लगती है। कम से कम देश की शिक्षा व्यवस्था को राजनीति से दूर रखा जाए।
AMU के छात्रों पर लाठीचार्ज करवाना किस तरह की राजनीति है. कम से कम शिक्षा के क्षेत्र को तो राजनीतिक आग में नहीं झोंकना चाहिए. पुलिस ने जिस प्रकार अपनी भूमिका निभायी है उससे लगता है कि इस सरकार में पुलिस सबके लिए न होकर कुछ ख़ास लोगों के लिए ही सक्रिय होने को मजबूर है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 3 May 2018