अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने लड़कों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आजकल के लड़कों की जींस कमर पर नहीं रहती’ लड़के जीन्स पहनकर घूमते हैं,बो भी नहीं संभाल पाते,तो वे अपनी बहनों की रक्षा कैसे करेगें। सुमन शर्मा ने कहा कि 56इंच की छाती वाले पुरूष की कल्पना, कल्पना बनकर ही रह गई है ।
ये देश है वीर जवानों का अब ये गीत सुनने हेतु ही रह गया। उन्होंने कहा कि आजकल के पुरूषों में वो दम नहीं रहा,जो पहले के पुरूषों में हुआ करता था। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सुमन शर्मा ने लड़कियों से खुद की रक्षा खुद करने का आह्वान करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण को नारा ही नहीं रहने देना,बल्कि अमल में लाकर दिखाना होगा। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया ।