अनुज अवस्थी, बैगलरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे राज्य में सियासी रंग चरम पर दिखाई दे रहा है। कनार्टक में बड़े पैमाने पर पैसों की नकदी और शराब जब्त होने का मामला सामने आ रहा है।  बुधवार को 7 करोड़ की राशि की नकली करंसी जब्त होने के अलावा असली कैश और अन्य सामान भी जब्त हुआ।

सोमवार को जांच कर रही एक टीम ने राज्य में 16.28 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध सामान जब्त किये।इतना ही नहीं कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में गाड़ियों में जा रहा 31.55 करोड़ कैश, 4.58 करोड़ रुपये की 1 .15 लाख लीटर शराब, 19.79 लाख रुपये की कीमत का 30.52 किलो ड्रग्स, 3.59 करोड़ रुपये की राशि का 14.492 किलोग्राम सोना और 12.67 लाख रुपये की चांदी जब्त किया गया।

आपको बताते चलें कि 12 मई को कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। मौजूदा समय में राज्य में कांग्रेस की सरकार है। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस और जेडीएस चुनावी अखाड़े में होगे। चुनाव के परिणामों का ऐलान 15 मई को किया जाएगा।