दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 और अनुच्‍छेद 35A हटाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान ने भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं. पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करेगा. साथ ही कश्मीर मामले को यूएन में ले जाने की बात भी कही.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें अनुच्छेद 370 को रद्द करने का प्रस्ताव भारतीय संसद द्वारा पारित किया गया था. इसको लेकर पाकिस्‍तान की इमरान सरकार ने भारत के खिलाफ 3 निर्णय लिए है. न्‍यूज ऐजेंसी ANI के मुताबिक भारत के साथ राजनयिक संबंध खत्म करेगा. पाकिस्तान भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजेगा और भारत से अपने उच्चायुक्त को बुलाएगा. साथ ही भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापार को बंद करने की बात कही है.

पाकिस्तान के इस फैसले का सीधा असर सीमेंट, ताज़े फल और कपास का व्यापार करने वाले व्यापारी पर पड़ेगा.. भारत के कई व्यापारी पाकिस्तान से सीमेंट आयात करते रहे हैं. पाकिस्तान प्रतिवर्ष 112.8 मिलियन डॉलर के फलों का निर्यात करता है. सीमेंट का निर्यात प्रति वर्ष $78.3 मिलियन, कैमिकल्स का $60.4 मिलियन और खाद का निर्यात प्रति वर्ष $34.9 मिलियन है. इसके अलावा पाकिस्तान लेदर और लेदर के प्रोडक्ट भी निर्यात करता है.