बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान के फैंस के लिए अच्छी खबर है। सलमान खान की नई फिल्म रेस-3 का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सलमान खान की आवाज है। साथ ही ‘रेस’ सीरीज की सिग्नेचर ट्यून भी सुनाई दे रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सलमान खांन की ये फिल्म फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज हो रही है।
रेस सीरीज की पहली दो फिल्मों में सैफ अली खान दिखाई दिए थे, लेकिन फिल्म के थर्ड पार्ट में सलमान खान होंगे। जैकलीन फर्नांडिस और अनिल कपूर को छोड़कर सलमान खान के साथ सारी टीम नई है। इस फिल्म में बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह भी नजर आएंगे।
सलमान की रेस 3 की शूटिंग आखिरी चरण में है जो आबु धाबी में चल रही है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी एक स्पेशल नम्बर करती नज़र आएंगी वो भी आबु धाबी पहुंच चुकी हैं। वहीं सूत्रों की माने तो सलमान की इस फिल्म में कई एक्शन सीन्स भी होंगे। एकशन सीन की वजह से सलमान खान को काफी मेहनत का सामना करना पड़ रहा है। बहराल, जो भी हो ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान के फेैंस इस फिल्म को कितना प्यार देते हैं, और ये फिल्म बाॅक्म आॅफिस पर कितना धमाल मचाती है।