नई दिल्ली: अदाकारा अनुष्का शर्मा एक बार फिर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार हैं। होली पर रिलीज होने वाली अनुष्का आगामी फिल्म’ परी का नया टीजर रिलीज हो गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस हॉरर फिल्म के टीजर में अनुष्का खौफनाक अंदाज में डराती नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर 52 सेकेंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि यह एक रिमाइंडर है कि ये कोई फेयरीटेल नहीं है। ‘परी’ के इससे पहले कुछ पोस्टर और वीडियो आ चुके हैं, लेकिन ये टीजर उन सब से बिल्कुल अलग है. टीजर में अनुष्का डरावने लुक में नजर आ रही है. देखें वीडियो…
It’s time to face your fears. #PariTeaser out today at 12 PM.@paramspeak @OfficialCSFilms @kriarj @poojafilms pic.twitter.com/7kTWJ5gSVu
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) 6 February 2018