नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। दरअसल मलयालम फिल्म ओरु अदार लवका गाना मनिक्य मलाराया पूवी सोशल मीडिया के सभी प्लैटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के साथ-साथ व्हाट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गाना स्कूली रोमांस पर फिल्माया गया है। इस वीडियो में लड़का-लड़की इशारों-इशारों में अपने दिल की बात कह रहे हैं। गाने के एक खास सीन में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर अपने स्कूल फ्रेंड को आंख मारती दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद लड़का भी अपनी तरफ से इशारे कर रहा है।। फिल्म के इस गाने से रातों-रात 18 वर्षीय मलयालम एक्ट्रेस प्रिया को देशभर में खास पहचान दिला दी है। नीचे देखे वीडियो……
.@priyapvarrier has taken the internet by storm with her adorable expressions in the song #ManikyaMalarayaPoovi from the film 'Oru Adaar Love' Check out this video #PriyaPrakashVarrier pic.twitter.com/mvhgPPK17C
— Chennai Times (@ChennaiTimesTOI) 11 February 2018
187K followers on Instagram. Thank you so much for your love and support pic.twitter.com/JRB1njByCb
— Priya Prakash Varrier (@priyapvarrier) 11 February 2018