नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज में अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। ये बात अलग है कि बारिश से प्रभावित चौथे वनडे मैंच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है, लेकिन अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर डाली जाए तो टीम इंडिया को काफी हद तक मजबूत माना जा रहा है। चार मैचों के बाद भारतीय टीम सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाए हुए है, ऐसे में मंगलवार को होने वाले पांचवें मैच में यदि वह जीत हासिल करती है तो सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा हो जाएगा इसमें को संदेह नही है। इतना ही नहीं भारतीय टीम ने अगर वनडे सीरीज जीती तो यह जीत, टेस्ट सीरीज में उसे मिली हार का बदला होगी। जानकारी के लिए अापको बताते चलें कि तीन टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
वनडे सीरीज की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक के चार मैचों में बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि वनडे सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार किसी भारतीय खिलाड़ी के खाते में आऐगा। बता दें कि अब तक के प्रदर्शन के आधार पर विराट को मैन ऑफ द सीरीज का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल भी इस रेस में उन्हें टक्कर दे रहे हैं। बहराल, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम सीरीज पर अपना कब्जा कब और कैस करती है।
IND vs SA ODI Series: जानें भारतीय टीम में से कौन बनेगा मैन ऑफ द सीरीज
