जम्मू: सुंजवान आर्मी कैंप पर फिदायनी हमले के बाद रविवार को भी आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के भोजन की व्यवस्था के लिए स्थानीय लोग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिय़ा। वे लगातार ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भोजन और स्नैक्स मुहैया करा रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने शनिवार तड़के सेना के कैंप पर हमला किया था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं।
इस बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। वहीं कैंप के बाहर और मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों तथा मीडियाकर्मियों को समय पर भोजन की सामग्री मुहैया कराई जा रही है। इस पहल का नेतृत्व कर रहे संजीव मनमोत्रा ने कहा, ‘हमारी ओर से यह छोटी सी कोशिश है। हम देश सेवा में योगदान देना चाहते हैं इसीलिए हमने बाहर तैनात सुरक्षा बलों तथा मीडियाकर्मियों को चाय एवं स्नैक्स देने का फैसला किया। वाकई ये एक बेहद ही अच्छी पहल है जितनी इसकी सराहना की जाए उतनी कम है।