– अभिषेक कुमार
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला के बाकी तीन वनडे मैचों के लिए टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है। उमेश यादव और मो. शमी की पहले दोनों वनडे मैचों में अच्छी पिटाई के बाद इन दोनों धुनंधरों की टीम में वापसी हुई है। वहीं मो. शमी टीम से बाहर हो गये हैं। उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा फैसला किया गया है। फिलहाल बाकी के तीन वनडे मैचों के लिए दोनों गेंदबाजों को मुख्य गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है। दोनों के पास सफेद गेंद को डालने की अधिक विविधता है। ऐसे में कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उमेश यादव को भी पुणे में होने वाले तीसरे वनडे के लिए आराम दिया जाये।
उमेश-शमी ने दोनों हाथों से लुटाए रन
पहले दोनों वनडे मैचों में उमेश यादव और मो. शमी ने दोनों हाथों से रन लुटाए। वे युवाओं से सजी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो पाये। शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने दूसरे वनडे मैच में स्थिति ऐसी ला दी कि मैच टाई हो गया। उमेश यादव ने पहले वनडे में 6.40 की औसत से 10 ओवर में 64 रन दिये और कोई विकेट भी हासिल नहीं कर पाये। वहीं दूसरे वनडे मैच में उनका आंकड़ा 7.80 की औसत से 10 ओवर में 78 रन देकर 1 विकेट हासिल करने का रहा है। वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में मौजूद मो. शमी को पहले वनडे मैच में विकटें मिली मगर रनों पर अंकुश लगाने में वो भी नाकाम रहे। पहले वनडे में उन्होंने 8.12 की औसत से 10 ओवर में 81 रन देकर 2 विकेट लिये, वहीं दूसरे वनडे में उनका औसत 5.90 का रहा, उन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर 1 विकेट लिये।
2018 में दोनों का करियर रहा है सफल
भुवनेश्वर कुमार ने इस वर्ष 4 वनडे मैचों में 8 विकेट हासिल किये हैं, उनका इकॉनोमी रेट 5.20 का रहा है। उनका इस साल का बेस्ट 15 रन देकर 3 विकेट है, जिसे उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल किया था। वहीं जसप्रीत बुमराह इस वर्ष 6 मैचों में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनका इस साल का बेस्ट 37 रन देकर 3 विकेट हासिल करने का रहा है। एशिया कप में जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में 8 विकेट लिये थे।