बुध का रत्न पन्ना-
पन्ना को संस्कृत में- मरकत, हरिन्मणि आदि नामों से जानते हैं और अंग्रेजी में लोग इसे emerald (इमराल्ड) के नाम से जानते हैं।
कहाँ पाया जाता है श्रेष्ठ पन्ना-
अमेरिका में कोलंबिया, रूस, अफ्रीका, ब्राजील, रोडेशिया, पाकिस्तान और भारत में राजस्थान के उदयपुर,अजमेर एवं मध्य प्रदेश के जनपद पन्ना में श्रेष्ठ पन्ने पाये जाते हैं।
नकली-असली, जाँच-परिक्षण~
गहरे मखमली रंग की घास के समान हरे रंग का दिखने वाला पन्ना श्रेष्ठ होता है ।
रत्न विशेषज्ञों ने गरुड़ के पंख के समान हरे रंग का पन्ने को श्रेष्ठ माना है ।
असली पन्ना रात्रि में भी बल्ब की रोशनी में हरा ही दिखाई देता है ।
असली पन्ना को हल्दी के साथ घिसने पर हल्दी पहले की तरह पीली ही रहती है लेकिन नकली पन्ना हल्दी के साथ घिसने पर हल्दी को लाल कर देता है असली पन्ना स्पर्श में शीतल मालूम पड़ता है।
विशेष- मार्केट में अच्छे क्वालिटीदार पन्ने की कीमत 5 से 10 हजार तक होती है वैसे तो प्राचीन काल में यह रत्न अनमोल होते थे लेकिन आज रत्न की परख करके इन्हें मनमानी कीमत में बेचते हैं इसलिए जितना आकर्षित प्रभाव वाला चमकदार पन्ना होगा, उतने ही उस पन्ने के दाम तय कर दिए जाते हैं हो सकता है किसी पन्ने की कीमत 10 लाख भी हो और इससे भी अधिक हो लेकिन आमतौर पर एक सामान्य व्यक्ति को 5 से 10 हजार के बीच तक का पन्ना धारण करना चाहिए।