अनुज अवस्थी नई दिल्ली: भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में हिंदु मुसलमान जैसे मुद्दे उठना आम बात हो चुकी है। यहां सभी एक दुसरे को पाकिस्तान भेजने में तनिक भी देर नहीं करते हैं। इतना ही नहीं बात-बात पर लोगों की जान की कीमत भी लगा दी जाती है। जी हां मामला जम्मू-कश्मीर के डिप्टी ग्रैंड मुफ़्ती नासिर उल इस्लाम के अलग देश की मांग के बयान पर हिन्दू महासभा के प्रवक्ता ने सिर कलम करने पर इनाम का ऐलान किया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारत का कोई भी व्यक्ति जो उस मुफ़्ती का सिर कलम करेगा या जान से मरेगा उसको 11 रुपये का इनाम दिया जायेगा। 11 रुपये के इनाम की वजह पर उन्होंने कहा इस मुफ़्ती की औकात 11 रुपये से ज्यादा की नहीं है। पाण्डेय का कहना है कि सिर कलम करने वाले के जमानत, जमानती और घर के ख़र्चे तक की पूरी जिम्मेदारी अखिल भारत हिन्दू महासभा उठायेगी।



जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल और सीमा पर अशांति के बीच कश्मीर के डिप्टी ग्रैंड मुफ्ती ने एक विवादित बयान दिया था। मुसलमानों पर अत्याचार और भेदभाव का आरोप लगाते हुए मुफ़्ती नासिर उल इस्लाम ने कहा था कि बीजेपी और संघ भारतीय मुसलमानों को दूसरा पाकिस्तान बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।