नई दिल्ली :  मोदी सरकार लगातार मेक-इन-इंडिया पर जोर देती आई है। इतना ही नहीं मेक-इन-इंडिया को लेकर मोदी सरकार ने देश के लोगो को बड़े-बड़े सपने भी दिखाए। बहराल अब लग रहा है कि अब मेक-इन-इंडिया बहुत जल्द ही सफलता के आयाम गढने जा रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि  देश के अंदर आप जल्द भारत में निर्मित विमान से हवाई सफर लुत्फ उठा सकेंगे। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाए गए डॉर्नियर 228 विमान के कमर्शल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।


 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 19 सीटों वाले इस विमान का इस्तेमाल अब तक सिर्फ रक्षा क्षेत्रों में ही किया जा रहा था। यह भारत का पहला स्वदेशी विमान होगा जिसका कमर्शल इस्तेमाल होगा।

बताते चलें कि DGCA ने इसे टाइप सर्टिफिकेशन दिया है और इसके साथ ही HAL के डॉर्नियर 228 को एयरवर्दिनेस सर्टिफिकेट भी दिया है। अब HAL भारत में एयरलाइन्स को अपने विमान बेच सकता है और इसका इस्तेमाल मोदी सरकार की महात्वाकांक्षी ‘उड़ान’ योजना के तहत किया जा सकता है।