नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसके कारण उन्हें एम्स में 19 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उनकी तबियत ठीक है और कोरोना के संक्रमण से बाहर आ चुके हैं इसलिए एम्स ने उन्हें छुट्टी दे दी है।
बता दें पूर्व मनमोहन की उम्र 88 साल है। पूर्व पीएम ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। इसके बाद उन्हें कोविड हुआ। इन्हें शुगर की भी बीमारी है। डॉ. मनमोहन सिंह की दो बायपास सर्जरी भी हो चुकी हैं। 1990 में उनकी पहली सर्जरी यूनाइटेड किंगडम में हुई थी और 2004 में उनकी एस्कॉर्ट अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई थी। 2009 में एम्स में उनकी दूसरी बायपास सर्जरी हुई थी।