भारतीय रेलवे 12 मई से यात्री रेलगाड़ियों के परिचालन को लेकर योजना बना रही है. शुरुआत में 15 ट्रेनों का परिचालन हो सकता है. ये सभी ट्रैन नई दिल्ली स्टेशन से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली जगहों पर जाएगी. इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी.
दिल्ली से इन 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन
नई दिल्ली-डिब्रूगढ़, नई दिल्ली-अगरतला
नई दिल्ली- हावड़ा, नई दिल्ली-पटना
नई दिल्ली-बिलासपुर, नई दिल्ली-रांची
नई दिल्ली-भुवनेश्वर, नई दिल्ली-सिकंदराबाद
नई दिल्ली-बंगलुरू, नई दिल्ली-चेन्नई
नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम, नई दिल्ली-मडगांव
नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल, नई दिल्ली-अहमदाबाद
नई दिल्ली-जम्मू तवी
नई दिल्ली से चलाई जाने वाली ट्रेनों के आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम चार बजे से शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट जारी नहीं किया जाएगा. सभी कोच एसी और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे. इन ट्रेनों में यात्रा के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा. और सिर्फ वैध कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी.
यात्रियों को स्टेशन पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना होगा और सभी यात्रियों को मास्क लगानाअनिवार्य होगा. यात्रियों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना जरुरी है.