देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,975 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,917 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों का कुल आंकड़ा 826 पहुंच गया है. भारत में कोरोना वायरस से सही होने वाले मरीजों की संख्या 5,804 है.
देश में रविवार को कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 440 नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आकंड़ा 8,068 पहुंच गया है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 19 लोगों की मौत हुई है और मौतों का कुल आंकड़ा 342 हो गया है.
हालांकि, रविवार को कोरोना वायरस से जुड़ी सबसे बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आयी. यहां के बाबू जगजीवन राम अस्पताल के कई डॉक्टरों सहित 44 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये अस्पताल दिल्ली के जहांगीपुरी में स्थित है. इस बात की जानकारी मिलते ही अस्पताल की मेडिकल सेवाओं को फिलहाल के लिए बंद किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल को सेनेटाइज करने के बाद खोला जाएगा.