बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या आखिरकार सौ के पार चली गई है. सोमवार को सिर्फ नालंदा से 17 मामले मिले जिसके बाद कुल संख्या 113 पहुंच गई है. अब सिवान के पंजावार की जगह बिहारशरीफ बिहार का नया हॉट्स्पॉट बन चुका है.

सोमवार देर शाम टेस्ट किए गए 257 सैंपल्स में से 16 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं. उनमें से 6 महिलाएं हैं तो 10 पुरुष हैं. महिलाओं की उम्र 17 वर्ष, 21, 23, 26, 45 और एक की 50 वर्ष बताई जा रही है. पुरुषों की उम्र 14, 16, दो की 18 वर्ष, 19, 22, 50 और तीन पुरुषों की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है. अभी तक सोमवार को कुल 17 मामले नालंदा जिले से आ चुके हैं. इसी के साथ नालंदा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 पर जा पहुंची है.

बिहार में सबसे अधिक कोरोना के मामले सिवान से मिले हैं. इसके बाद नालंदा 28 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 14 जिले हैं. सिवान और नालंदा के बाद मुंगेर में 20, पटना में सात, गया में 5, बेगूसराय में 9, गोपालगंज से 3, नालंदा से 12, बक्सर से 4 एवं नवादा से 3 तथा भोजपुर, सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है