PATNA : प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष कई मांगें रखी. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि मजदूरों का दर्द समझें. मजदूरों और बाहर फंसे हुए लोगो का दर्द बयां नहीं कर सकते, लेकिन हम महसूस जरूर कर रहे हैं. अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो बिहार के बाहर फंसे लोग कोरोना से मरें या ना मरें, लेकिन भूख से जरूर मर जाएंगे. इसलिए राज्य और केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों को जल्द से जल्द उनके घर भिजवाने की व्यवस्था करे.

ये बाते तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव हो कर कही. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के जो लोग अन्य राज्यों में फंसे हैं, सरकार उन्हें वापस लाए. उनके घर तक पहुंचाए. लोग परेशान है, दर्द में हैं, लेकिन उनका दर्द राज्य सरकार नहीं समझ रही है. इसलिए मैं पीएम और सीएम से अपील करता हूं कि अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों को उनके घर लाकर क्वारेंटाइन करें. अभी वे दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तो उनका रोजी-रोजगार चौपट हो गया है, दूसरे उनके पास खाने को कुछ नहीं है और वे परिवार से दूर रह रहे हैं. यहां उनके परिवार को देखने वाला भी कोई नहीं है.

सरकार पहले अप्रवासी बिहारियों को उनके घर लाए और पंचायत में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखे. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि गुजरात के लोगों को उत्तराखंड से गुजरात भेजा जा सकता है तो बिहारियों को बिहार क्यों नहीं भेजा जा सकता. मुंबई, दिल्ली, गुजरात में फंसे बिहारियों को उनके घर भी सरकार चाहे तो पहुंचा सकती है. लोग वीडियो जारी कर रहे हैं, कोई भी देख सकता है. एक-एक कमरे में कई-कई लोग रह रहे हैं.