भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक अध्ययन में कहा है कि भारतीय चमगादड़ों में कोरोना वायरस की मौज़ूदगी पायी गयी है.

ICMR की एक स्टडी के अनुसार, केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के चमगादड़ों की एक प्रजाति में कोरोनावायरस मिले है.

चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस चमगादड़ों से ही उत्पन्न हुई थी. ICMR के शोध में पहली बार इन चार राज्यों से दो अलग-अलग प्रजातियों के चमगादड़ों पटरेपस और रॉटेटस प्रजाति में एक अलग तरह का बैट कोरोनावायरस पाया गया है.

हालांकि इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित इस शोध में यह दावा भी किया गया है कि इस बात के कोई साक्ष्य मौजूद नहीं हैं कि चमगादड़ में पाया जाने वाला यह वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकता है. इन चार राज्यों के पटरेपस और रॉटेटस प्रजातियों के चमगादड़ पॉजिटिव पाए गए हैं. मगर ये चमगादड़ उससे संबंधित नहीं हैं, जो कि कोविड-19 महामारी का कारण बना हुआ है. इससे पहले भी पटरेपस चमगादड़ों की प्रजातियां पहले निपाह वायरस के लिए 2018 और 2019 में केरल में पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं.

रिसर्च टीम की प्रमुख डॉ. प्रज्ञा यादव के मुताबिक, चमगादड़ की दो प्रजातियों के गले से और मल के नमूने लिए गए थे. इनकी पॉलीमिरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) जांच के बाद स्थिति सामने आई.