वाराणसी: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की मां कुसुमा देवी ने लखनऊ पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया है. जितने पुलिसकर्मी आज हमारे साथ हैं उतने अगर मेरे बेटे के साथ होते तो वह जिंदा होता. उन्होंने योगी सरकार से कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
सोमवार को परिजन कमलेश तिवारी की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने काशी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे थे. यहां कमलेश की मां कुसुम देवी, बेटा मृदुल तिवारी, पत्नी और भाई मौजूद रहे. अस्थि विसर्जित करने के लिए आए परिजनों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने लखनऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. कमलेश की मां ने कहा कि हमें नजरबंद करके रखा गया है. मेरे घर में इतनी फोर्स है कि हम नजरबंद महसूस कर रहे हैं. जितनी पुलिस हमारे घर पर है उतनी अगर हत्यारों को खोजने में लगाते तो अभी तक हमलावर पकड़े जा सकते थे.