डेस्क न्यूज़ : महाराष्ट्र विधानसभा के 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य की 288 सीटों पर 3,237 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. महाराष्ट्र में सत्ता की कुर्सी के लिए भाजपा- शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. मतदान के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से मुंबई में करीब 40 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा गठबंधन में हैं. कुल 288 सीटों में से भाजपा 150, शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. 14 अन्य सीटों पर छोटी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. महाराष्ट्र में सत्त बचाने के लिए भाजपा-शिवसेना ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी, वहीं सत्ता की वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस-एनसीपी पार्टी ने भी जनता से वोट की अपील की. कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद एनसीपी महाराष्ट्र में 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
आपको बताते चले कि 2014 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी ने पहले से गठबंधन नहीं किया था और भाजपा- शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. पिछले 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, के खाते में 41 सीटें आई थीं.