दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के ठीक एक दिन पहले से नजरबंद राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी सना इल्तिजा जावेद को सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर जाने की अनुमति दे दी है. गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पीठ ने इल्तिजा को उनको महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की अनुमति दी.
अदालत से अनुमति मिलने के बाद इल्तिजा ने कहा कि न्याय के शासन में उनका विश्वास और बहाल हुआ है. चेन्नई में रह रहीं इल्तिजा ने कहा कि ‘जब भारत सरकार मुझे अपना मौलिक अधिकार, मेरी नागरिक स्वतंत्रता नहीं दे रही थी, तो मेरे पास न्यायपालिका के दरवाजे पर दस्तक देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था, जिस पर मुझे पूरा विश्वास है. न्यायपालिका में मेरा विश्वास आज और बहाल हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में सना इल्तिजा जावेद ने कहा था कि वह अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थीं, क्योंकि वह एक महीने में उनसे नहीं मिली थीं.
NDTV के एक प्रोग्राम में इल्तिजा ने कहा कि ‘मुझे हिरासत में भी रखा गया था. 6 से लेकर 22 तारीख तक जब तक मैं चेन्नई के लिए नहीं निकली, मुझे हिरासत में रखा गया और इस अवधि के दौरान एक दिन भी नहीं गुजरा जब मैंने अधिकारियों से अपनी मां से मिलने के लिए नहीं पूछा या बस फोन पर उनसे बात करने के लिए न कहा हो, लेकिन इन सभी अनुरोधों को ठुकरा दिया गया था.’
इल्तिजा ने कहा, ‘इस बार जब मैं जाऊंगी, तो वह उन्हें परेशान नहीं करेंगे और न ही मुझे डराएंगे, क्योंकि मेरे पास सुप्रीम कोर्ट का समर्थन है.’ इल्तिजा ने दावा किया कि वे मुझे उस तरह से परेशान नहीं कर सकते हैं जैसे उन्होंने उन दो हफ्तों में किया था जब मैं कश्मीर में थी.’