लोकसभा चुनाव 2019 देशभर में 7 चरणें में संपन्न हो रही है. बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे. आइये जानते है, बिहार में जिलावार मतदान की तारीख-

11 अप्रैल, प्रथम चरण

  • औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई

18 अप्रैल, दूसरा चरण

  • किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया,भागलपुर, बांका

23 अप्रैल, तीसरे चरण में

  • झंझारपुर,सुपौल,अररिया,मधेपुरा, खगड़िया

29 अप्रैल, चौथे चरण में

  • दरभंगा,उजियारपुर,संसतीपुर,बेगूसराय, मुंगेर.

6 मई, पांचवा चरण में

  • सीतामढ़ी,मधुबनी, मुजफ्फरपुर,सरन,हाजीपुर.

12 मई, छठे चरण में

  • वाल्मीकिनगर,पूर्वी और पश्चिमी चंपारण,शिवहर,वैशाली,गोपालगंज, महराजगंज,सिवान.

19 मई, सातवे चरण में

  • नालंदा,पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम .