तुर्की : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान ने न्यूज़ीलैंड में दो मस्जिदों पर हमला करके 49 से अधिक नमाज़ियों को मौत के घाट उतारने वाले हमलावर को पश्चिमी मीडिया द्वारा आतंकवादी नहीं कहने की कड़ी निंदा की है.
तुर्की के अज़मीर शहर में तुर्क राष्ट्रपति अर्दोगान ने पश्चिम में इस्माफ़ोबिया की लहर का उल्लेख करते हुए पश्चिमी देशों की सरकारों से कहा कि न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च जैसी आतंकवादी घटना दोबारा नहीं घटे, इसके लिए प्रभावी योजना तैयार करें.
आपको बताते चले कि पश्चिमी मीडिया क्राइस्टचर्च के इस भयानक आतंकवादी हमले को केवल एक हमला बताकर, आतंकवाद के प्रति अपने दोहरे रवैये का सुबूत दिया. क्राइस्टचर्च आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी ने तुर्की की जनता को भी धमकी देते हुए कहा था कि वह इस्तांबुल स्थित मस्जिद को निशाना बनाएगा.